राजस्व व पुलिस बल के संयुक्त तत्वाधान में बड़ी कार्यवाही करते हुए किए गए अतिक्रमण को हटाया गया

राजस्व व पुलिस बल के संयुक्त तत्वाधान में बड़ी कार्यवाही करते हुए किए गए अतिक्रमण को हटाया गया

रुद्रप्रयाग। तूना-बौंठा मोटर मार्ग पर किए गए अतिक्रमण पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में लोनिवि, राजस्व व पुलिस बल के संयुक्त तत्वाधान में बड़ी कार्यवाही करते हुए किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।
नायब तहसीलदार प्रताप सिंह ने अवगत कराया है कि तूना-बौंठा मार्ग में क्षेत्र वासियों द्वारा जाम एवं अतिक्रमण के संबंध में की गई शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों के साथ उक्त मोटर मार्ग का निरीक्षण करते हुए जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे, जिसमें राजस्व टीम एवं लोनिवि द्वारा संयुक्त रूप से मोटर मार्ग का निरीक्षण करते हुए किए गए अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए संबंधित को अतिक्रमण हटाने के नोटिस जारी किए गए थे। किन्तु किसी भी व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया तथा चिन्हित किए गए अतिक्रमण को आज पुलिस बल की मौजूदगी में राजस्व टीम एवं लोनिवि की जेसीबी की मशीन द्वारा चिन्हित किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।
इस अवसर पर कोतवाली निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी, सहायक अभियंता लोनिवि संजय सैनी, अवर अभियंता रश्मि, राजस्व उपनिरीक्षक पुनाड़ शफीक अहमद सहित पुलिस बल मौजूद थे।

Previous post

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने संबंधित अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं एवं निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया

Next post

बदरीनाथ हाइवे पर पहाड़ी से आये मलवे की चपेट में आई कार, चालक की मौत

Post Comment

You May Have Missed