दुगड्डा ब्लॉक प्रमुख और क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित

दुगड्डा ब्लॉक प्रमुख और क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित

 
कोटद्वार । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद विकासखण्ड दुगड्डा के सभागार में शुक्रवार को ब्लॉक प्रमुख और क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस समारोह में निर्वाचित प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख, कनिष्ठ उप्रमुख एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट मौजूद रहीं। वहीं निर्वाचित सदस्यों को जिलाधिकारी उद्यान अधिकारी राजेश तिवारी पौड़ी द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख सूरज नेगी द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद किया गया एवं अपने जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा के साथ करने का आवहान किया गया। खंड विकास अधिकारी दुगडडा विद्या दत्त रतूड़ी ने सभी नव निर्वाचित सदस्यों को शुभकानाएं दी । इस मौके पर ब्लॉक स्टाफ के कर्मचारी भी मौजूद रहे।
Previous post

द्वारीखाल में प्रमुखों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

Next post

अपर पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह द्वारा किया गया कोतवाली लैंसडाउन का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण, दिए निर्देश

Post Comment

You May Have Missed