जोशीमठ में एक बार फिर से संडे मार्केट का हुआ आगाज

जोशीमठ में एक बार फिर से संडे मार्केट का हुआ आगाज

गोपेश्वर (चमोली)। स्थानीय उत्पादों के विपणन के लिए जोशीमठ में संडे बाजार शुरू हो गया है। रविवार को जोशीमठ में ग्राम मेरग की स्वयं सहायता समूह सदस्य बैशाखी देवी ने सन्डे बाजार का शुभारंभ किया। संडे बाजार  में लोकल उत्पादों की धूम रही। लोगों ने जमकर खरीदारी की। ताजी तरकारी में टमाटर, बीन्स, शिमला मिर्च, गोभी, आलू, जूस, अचार, ऊनी उत्पाद की जमकर बिक्री से किसानों के चेहरे भी खिल उठे। खंड विकास अधिकारी मोहन जोशी ने बताया कि सन्डे मार्केट में टमाटर विशेष आकर्षण का केंद्र बने रहे। लोगो ने स्थानीय उत्पादों की जहां जमकर खरीदारी की, वहीं शुद्ध जैविक और ताजे उत्पादों के लिए संडे बाजार शुरू करने पर स्थानीय प्रशासन की खूब सराहना भी की।

Previous post

प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में नीती-माणा घाटी की महिलाओं के भोजपत्र पर उकेरी कलाकृतियों का खासतौर पर किया जिक्र

Next post

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आगामी 10 अगस्त को रामलीला मैदान दिल्ली कूच करेंगे कर्मचारी

Post Comment

You May Have Missed