*उपनलकर्मियों का सचिवालय कूच*

*उपनलकर्मियों का सचिवालय कूच*

*उपनलकर्मियों का सचिवालय कूच*

देहरादून।

मानदेय बढ़ाने, समान कार्य समान वेतन, नियमितीकरण के लिए उपनलकर्मियों ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया है।

उपनल कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय पदाधिकारियों ने रविवार को बैठक कर सोमवार से शुरू होने जा रहे आंदोलन को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग समेत जरूरी सेवा से जुड़े महकमों में भी उपनल कर्मचारी आंदोलन पर रहेंगे। प्रदेश महामंत्री विनय प्रसाद ने कहा कि सुबह परेड मैदान से सचिवालय कूच किया जाएगा। यदि सरकार मांगों पर कार्यवाही नहीं करती है तो सोमवार से ही बेमियादी आंदोलन शुरू हो जाएगा।

Post Comment

You May Have Missed