UKSSSC की स्नातक स्तरीय परीक्षा में नकल प्रकरण के आरोपों पर राज्य सरकार सख्त, जाँच के लिए SIT गठित

UKSSSC की स्नातक स्तरीय परीक्षा में नकल प्रकरण के आरोपों पर राज्य सरकार सख्त, जाँच के लिए SIT गठित

देहरादून : उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा, 2025 में कथित नकल के आरोपों की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा एक विशेष अन्वेषण दल (SIT) गठित किया गया है। यह दल मामले की समुचित जांच करेगा और एक माह के भीतर शासन को अपनी आख्या प्रस्तुत करेगा।

विशेष अन्वेषण दल (SIT) में ये अधिकारी होंगे शामिल

  • अध्यक्ष : जया बलूनी, पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, देहरादून
  • सदस्य : अंकित कंडारी, क्षेत्राधिकारी, देहरादून
  • सदस्य : लक्ष्मण सिंह नेगी, निरीक्षक, स्थानीय अभिसूचना इकाई, देहरादून
  • सदस्य : गिरीश नेगी, उप निरीक्षक / थानाध्यक्ष, रायपुर, देहरादून
  • सदस्य : राजेश ध्यानी, उप निरीक्षक, साईबर पुलिस स्टेशन, देहरादून

अध्यक्ष समय-समय पर यथासम्भव अन्य अधिकारियों और विशेषज्ञों का सहयोग भी ले सकते हैं। विशेष अन्वेषण दल का कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण प्रदेश होगा और यह विभिन्न स्रोतों से प्राप्त सूचना, शिकायत, तथ्य आदि का परीक्षण करेगा। इस दल द्वारा मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी, और एक माह के भीतर इसकी रिपोर्ट शासन को सौंप दी जाएगी। शासन इस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगा।

Previous post

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदान की विभिन्न विकास योजनाओं के लिए 28.76 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति

Next post

डॉ शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में अध्यक्ष और सचिव पद पर दो-दो प्रत्याशी मैदान में

Post Comment

You May Have Missed