एसपी अजय गणपति का नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार जारी, एसओजी ने लगभग 02 किलोग्राम चरस के साथ एक महिला तस्कर को किया गिरफ्तार

एसपी अजय गणपति का नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार जारी, एसओजी ने लगभग 02 किलोग्राम चरस के साथ एक महिला तस्कर को किया गिरफ्तार

चंपावत : देवभूमि उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संकल्प को साकार करने की दिशा में चम्पावत पुलिस ने एक बार फिर अपनी प्रतिबद्धता साबित की है। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के नेतृत्व में, चम्पावत पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लगातार बड़ी सफलता मिल रही है। इसी कड़ी में, एसओजी टीम ने एक महिला नशा तस्कर को भारी मात्रा में चरस के साथ गिरफ्तार कर एक बार फिर यह स्पष्ट संदेश दिया है कि ड्रग्स के अवैध कारोबार में किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

ऑपरेशन ‘ड्रग्स फ्री उत्तराखंड’ को मिली बड़ी कामयाबी :

प्रभारी एसओजी कमलेश भट्ट के कुशल नेतृत्व में 17 अक्टूबर 2025 को एसओजी टीम ने अपनी तत्परता और सूझबूझ का परिचय देते हुए मरोड़ाखान, मल्ला बापरू, लोहाघाट-पिथौरागढ़ मार्ग पर एक महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई के दौरान, लक्ष्मी फर्त्याल पत्नी ललित फर्त्याल, निवासी ग्राम मल्ला वापरू, थाना लोहाघाट, जिला चम्पावत, उम्र 35 वर्ष, को 1.970 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।

जब्त सामग्री और पूछताछ के खुलासे :

गिरफ्तार महिला तस्कर के कब्जे से न सिर्फ भारी मात्रा में चरस बरामद हुई, बल्कि इसके साथ एक तराजू, विभिन्न ग्रामों के बांट (100, 50, 20, 10 ग्राम), एक रेडमी मोबाइल फोन, 120 रुपये नगद, एक पर्स और आधार कार्ड भी जब्त किए गए। प्रारंभिक पूछताछ में, अभियुक्ता ने बताया कि उसने यह चरस स्थानीय स्तर पर छोटी-छोटी मात्रा में एकत्र की थी और इसे खटीमा में एक व्यक्ति को पहुंचाने जा रही थी। अभियुक्ता का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है, जिससे इस नेटवर्क की और भी गहराई से जांच हो सके।

लगातार जारी है नशा तस्करों के खिलाफ अभियान :

यह कार्रवाई ‘ड्रग्स फ्री उत्तराखंड’ अभियान के प्रति चम्पावत पुलिस की गंभीरता को दर्शाती है। पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री अजय गणपति जी ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि नशे के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को कानून के शिकंजे से नहीं बचाया जाएगा। उनके कड़े रुख और निरंतर प्रयासों का ही नतीजा है कि अब तक कुल 79 अभियोगों में 121 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

अब तक की उपलब्धियाँ (मादक पदार्थों के संबंध में) :

  • कुल चरस बरामदगी : 25.150 किलोग्राम
  • कुल स्मैक बरामदगी : 1.382 किलोग्राम
  • अफीम बरामदगी : 986 ग्राम
  • नशीले इंजेक्शन : 83
  • एमडीएमए बरामदगी : 5.789 किलोग्राम

यह आंकड़े चम्पावत पुलिस की नशे के खिलाफ लड़ाई में मिली महत्वपूर्ण सफलताओं को उजागर करते हैं।

कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम :

  1. उपनिरीक्षक कमलेश भट्ट, प्रभारी SOG
  2. उपनिरीक्षक सोनू बोहरा, प्रभारी ANTF
  3. उपनिरीक्षक सुमिता राणा, थाना लोहाघाट
  4. हेड कांस्टेबल मतलूब खान
  5. हेड कांस्टेबल गणेश बिष्ट
  6. हेड कांस्टेबल महेंद्र डंगवाल
  7. कांस्टेबल राजकुमार
  8. कांस्टेबल अशोक वर्मा
  9. कांस्टेबल सूरज कुमार
  10. महिला कांस्टेबल पूर्णिमा पांडेय
Previous post

एसजीआरआरयू खेलोत्सव 200 मीटर में पारस और प्राची अव्वल, खो खो का फाइनल ट्राफी स्कूल ऑफ नर्सिंग ने जीती, कबड्डी में स्कूल ऑफ फार्मेसी सिरमौर

Next post

मुख्यमंत्री धामी ने नवनियुक्त सहायक समीक्षा अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र, बोले – “सरकारी सेवा को जनसेवा का माध्यम बनाएं”

Post Comment

You May Have Missed