छात्र संघ समारोह में लोक गायक दर्शन फरस्वाण के गीतों की रही धूम
गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के महाविद्यालय गोपेश्वर में शुक्रवार को छात्र संघ समारोह आयोजित किया गया। जिसमें लोक गायक दर्शन फरस्वाण ने अपने गीतों की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्र मुग्ध किया।
छात्र संघ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बदरीनाथ विधान सभा के विधायक राजेंद्र भंडारी ने कहा कि यह महाविद्यालय अविभाजित उत्तर प्रदेश के जमाने से एक मात्र ऐसा महाविद्यालय था जहां पर पांच संकायों में पठन पाठन होता है। अविभाजित उत्तर प्रदेश और वर्तमान उत्तराखंड का एकमात्र सरकारी महाविद्यालय है जहां पर पांच संकाय संचालित है जो कि चमोली जिले के लिए एक गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि यहां के छात्रों और छात्र संघों का भी अपना एक अलग इतिहास रहा है। छात्र हितों की रक्षा के लिए यह महाविद्यालय जाना जाता है। उत्तराखंड राज्य आंदोलन से लेकर अन्य तमाम आंदोलनों में यहां के छात्र नेताओं ने अपनी भूमिका अदा की है। उन्होंने कहा कि वे भी इसी महाविद्यालय से शिक्षा ग्रहण करने के साथ छात्र संघ में पदाधिकारी रहने के बाद इस मुकाम तक पहुंचे है। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे अपने लक्ष्य को बनाते हुए आगे बढ़े ताकि महाविद्यालय का नाम रोशन कर सके।
इस मौके पर महाविद्यालय के छात्राओं ने मुख्य अतिथि के स्वागत में स्वागत गीत और वंदना भी प्रस्तुत की साथ ही नंदाराजजात को भी लोकनृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया। साथ ही लोक गायक दर्शन फरस्वाण ने अपने गीत और नंदा के जागरों से भी का मनमोहा। छात्र संघ समारोह में छात्र संघ के पदाधिकारियों ने महाविद्यालय और छात्रहितों के लिए उनकी ओर से किये गये कार्यों का भी लेखा जोखा रखा। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो.रजना सेमवाल ने छात्र संघ पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनके इस सफल आयोजन के लिए उनकी हौसलाफजाई भी की। इस मौक पर विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी, जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी, प्राचार्य प्रो. रजना सेमवाल, अभिभावक संघ के अध्यक्ष गोविंद सजवाण, बीकेटीसी सदस्य वीरेंद्र असवाल, छात्र संघ अध्यक्ष अंशुल भंडारी, उपाध्यक्ष नीरज नेगी, सचिव नितिन नेगी, कोषाध्यक्ष अंजलि नेगी, सह सचिव पवन सिंह, विश्व विद्यालय प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह, कर्णप्रयाग महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष आयुष नेगी आदि मौजूद थे।
Post Comment