*एस0ओ0जी टीम ने 606 ग्राम अवैध चरस के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार*

*एस0ओ0जी टीम ने 606 ग्राम अवैध चरस के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार*

*एस0ओ0जी टीम ने 606 ग्राम अवैध चरस के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार*

*आरोपी भराडीसैंण में चलाता था परचून की दुकान।
अलग-अलग स्थानों से चरस इकट्ठा कर कॉलेज के छात्रों को करता था सप्लाई*

गोपेश्वर।

अवैध नशे के कारोबार के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एस0ओ0जी0 टीम ने 606 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने बताया पुलिस ने मंगलवार को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर चैकिंग के दौरान एस एस बी बैण्ड कालीमाटी के पास समय ऑल्टो कार के चालक जोत सिंह निवासी ग्राम परवाडी थाना गैरसैण जनपद चमोली उम्र 49 वर्ष से 606 ग्राम अवैध चरस बरामद की ।। चरस की बरामदगी के आधार आरोपी पर एन डी पी एस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। और प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया है ।
पुलिस ने बताया पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया वह भराडीसैण में परचून की दुकान चलाता है। तथा गाँवों से स्वयं अलग-अलग स्थानों से चरस लाकर गैरसैण कॉलेज के छात्रों को ऊँचे दामों पर बेचता है। बरामद चरस की अनुमानित कीमत 50,000/-रू0 आंकी गई है पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
चरस सहित आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
उ0नि0 नवनीत भण्डारी प्रभारी एस0ओ0जी0 , आरक्षी आशुतोष तिवारी ,. आरक्षी रविकान्त , आरक्षी सलमान शामिल रहे ।

Post Comment

You May Have Missed