*बहिनों , छात्राओं ने पुलिस अधीक्षक को बाँधी गयी राखी*

*बहिनों , छात्राओं ने पुलिस अधीक्षक को बाँधी गयी राखी*

*बहिनों , छात्राओं ने पुलिस अधीक्षक को बाँधी गयी राखी*

गोपेश्वर

बड़ी संख्या में बहिनों , महिलाओं , विद्यालय की छात्राओं और विभिन्न संगठनों से जुड़ी मातृ शक्ति से चमोली के पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल को राखी बाँध कर पवित्र रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी । और सभी बालिकाओं , महिलाओं की सुरक्षा की कामना की ।
पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बहनों का आभार प्रकट किया । कहा सभी की सुरक्षा पुलिस का कर्तव्य है । बालिकाओं और महिलाओ के मान सम्मान पुलिस समाज की नैतिक जिम्मेदारी है । एस पी कहा कि यदि कभी भी कोई समस्या हो तो तत्काल पुलिस को अवगत कराएं अथवा कार्यालय आकर पुलिस अधीक्षक से सम्पर्क कर सकते हैं
जनपद चमोली के समस्त थाना/चौकियों में भी महिलाओं व छात्राओं ने पुलिस के जवानों को रक्षासूत्र राखी बांधी, इस दौरान पुलिस कर्मियों ने बहिनों की रक्षा का संकल्प लिया। महिलाओं ने कहा कि पुलिस के जवान हमारी सुरक्षा के लिए हमेशा 24 घंटे तैयार रहते है, सभी पर्व जैसे होली, दीपावली, राखी आदि पर अपने परिजनों से दूर रहते है। चमोली पुलिस दिन प्रतिदिन अपराध रोकथाम के अतिरिक्त समाजसेवा के कार्य कर रही है, जिसके चलते आज जब हम घर से निकलती हैं, तो सुरक्षित महसूस करती हैं।
पुलिस जवानों द्वारा रक्षा सूत्र बांधने के बदले सभी महिलाओं को अपने स्तर व चमोली पुलिस की ओर से उन सभी व सभी जनपद वासियों की सुरक्षा व हर संभव सहायता का वचन दिया गया।
इस अवसर पर ब्रह्म कुमारी परिवार , भाजपा महिला मोर्चा से जुड़े महिलाऐं , बालिका इंटर कालेज , महाविद्यालय की छात्राओं ने पुलिस अधीक्षक को राखी पहनायी

Post Comment

You May Have Missed