*एनओसी पत्र में जाली हैं हस्ताक्षर,डीएम से जांच कर कार्रवाही की उठाई मांग*

*एनओसी पत्र में जाली हैं हस्ताक्षर,डीएम से जांच कर कार्रवाही की उठाई मांग*

*एनओसी पत्र में जाली हैं हस्ताक्षर,डीएम से जांच कर कार्रवाही की उठाई मांग*

गोपेश्वर।

 

लंगासू में शराब की दुकान खोलने के विरोध में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी हिमांशु खुराना को ज्ञापन सौंप कर कारवाई की मांग की। ग्राम प्रधान बीना देवी ने सौंपे हुए ज्ञापन में कहा कि लंगासू में शराब की दुकान खोलने के लिए एनओसी पत्र में उनके हस्ताक्षर और मोहर जाली हैं।

लंगासू की ग्राम बीना देवी ने कहा कि हस्ताक्षर मेरे द्वारा नहीं किये गए हैं। कहा कि खुली शराब की दुकान मां चंडिका और हितू देवता के मंदिर के समीप है। जिससे ग्रामीणों के साथ ही क्षेत्र की आस्था जुड़ी हुई है। कहा कि समीप पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय और इंटर कालेज भी है । जिससे बच्चों पर दुष्प्रभाव पड़ेगा।इस मौके पर पूर्व निदेशक जीएमवीएन टीका प्रसाद मैखुरी, जिला सांसद प्रतिनिधि राकेश डिमरी, प्रकाश डिमरी, विरेंद्र आदि थे।

Post Comment

You May Have Missed