श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल लालपानी ने धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव
कोटद्वार। श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, लालपानी में वार्षिक उत्सव के अवसर पर छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने एक भव्य आयोजन किया। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी तथा कोटद्वार नगर निगम की प्रथम महिला महापौर हेमलता नेगी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई, तत्पश्चात छात्र-छात्राओं के रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। छात्रों और अभिभावकों ने अतिथियों का भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने संबोधन में शिक्षकों से बेहतर शैक्षिक माहौल तैयार करने का आह्वान किया। पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षक और अभिभावक मिलकर बच्चों को नशे और अन्य बुरी आदतों से दूर रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। साथ ही, उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया कि वे गुरु की शिक्षाओं को जीवन में अपनाएं और अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाएं वहीं महापौर हेमलता नेगी ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जो समाज को सही दिशा दे सकता है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की।
Post Comment