शहीद भवानी दत्त जोशी की स्मृति में आयोजित शौर्य महोत्सव राजकीय मेला घोषित
चैपडों में आयोजित मेले का शुभारंभ करते हुए सीएम ने की घोषणा
गोपेश्वर (चमोली)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चेपडो थराली पहुंचकर मंगलवार को अशोक चक्र विजेता शहीद भवानी दत्त जोशी की स्मृति में आयोजित शौर्य महोत्सव का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने शहीद भवानी दत्त जोशी के स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किए। उन्होंने कहा कि मैं शहीद भवानी दत्त जोशी को हाथ जोडकर नमन करता हूं मैं गौरवांवित हूं के मुझे शहीद मेले में शामिल होने का अवसर मिला और शहीदों को सम्मानित करने का मौका मिला कहा कि हर वर्ष यह मेला आयोजित होना चाहिए इसलिए शौर्य महोत्सव को राजकीय मेला घोषित करने की घोषणा की।
सीएम ने मेला मंच से कुलसारी मैदान में नदी कटाव के लिए बाढ सुरक्षा कार्य किए जाएंगे, नारायणबगड और नन्दानगर में पार्किग, थराली अस्पताल का उच्चीकरण करने, नन्दानगर में उपनिबन्धक की स्वीकृति, नारायणबगड और देवाल को आने वाले समय में नगर पंचायत बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नन्दा राज जात को भव्य बनाने के लिए विस्तृत योजना बनाई जाएगी। ब्रहमताल, सुपताल झलताल को पर्यटन में लाने के लिए विशेष योजना बनाई जाएगी। थराली में न्याय पंचायत स्तर पर महिला सेवा संग्रह केन्द्र तथा ग्रेडिंग पैंकिग यूनिट की योजना बनाई जाएगी थराली, ग्वालदम डाक बंगले का जीर्णोद्धार किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 16.50 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। जिसमेें राइका सवाड तथा राइका बौरागाड में पुस्तकालय और कम्प्यूटर तथा शौचालय निर्माण के निर्माण के लिए 126.9 लाख, नन्दानगर बाजार में प्लास्टिक कूडा निस्तारण मशीन की व्यवस्था के लिए 17.41 लाख तथा घाट बाजार की बाढ सुरक्षा दीवार के लिए 350.98 लाख की योजनाओं का लोकापर्ण तथा राइका कुनीपार्था, राइका कुलसारी में पुस्तकालय, कम्प्यूटर कक्ष तथा शौचालय निर्माण के लिए 108.62 लाख, देवाल के हरनी में लौहसेतु निर्माण के लिए 474.39 लाख, नन्दानगर के सलबगड बूरा मोटर मार्ग के किमी एक से पांच किमी तक के डामरीकरण के लिए 472.57 लाख तथा राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के भवन निमार्ण के लिए 99.37 लाख की योजनाओं का शिलान्यास किया गया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रेस क्लब गोपेश्वर के नव निर्वाचित अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह रावत, उपाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह विष्ट, महिपाल गुसांई, संरक्षक क्रंाति भटट तथा महामंत्री दिनेश जोशी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, थराली विधायक भूपाल राम टमटा, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी, विमला जोशी, ले.कर्नल हरीश जोशी, मेला अध्यक्ष वीरेन्द्र जोशी, ब्लॉक प्रमुख कविता नेगी, देवी प्रसाद जोशी, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल, अपर जिलाधिकारी अभिषेक त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी थराली रविन्द्र जुंवाठा आदि मौजूद थे।
Post Comment