राजभवन में 19 शिक्षकों को शैलेश मटियानी पुरस्कार, मुख्यमंत्री ने की पुरस्कार राशि दोगुनी करने की घोषणा

राजभवन में 19 शिक्षकों को शैलेश मटियानी पुरस्कार, मुख्यमंत्री ने की पुरस्कार राशि दोगुनी करने की घोषणा

देहरादून : राजभवन में शिक्षक दिवस सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह का सुभारंभ राज्यपाल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने किया। मुख्यमंत्री ने शैलेश मटियानी पुरस्कार की धनराशि दोगुनी करने की घोषणा की। इस दौरान 19 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। शैलेश मटियानी पुरस्कार की धनराशि पहले 10 हजार थी, जिसे अब बढाकर 20 हजार कर दिया गया है।

कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रदेश के विभिन्न शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को सम्मानित किया। शिक्षकों को बेहतर प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ ही हम शिक्षा के क्षेत्र में तकनीकी का समावेश करते हुए विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रहे हैं। विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षकों के उत्थान हेतु भी हमारी डबल इंजन सरकार द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की गई हैं। शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को हार्दिक शुभकामनाएं।

Previous post

गैरसैंण : जेसीबी पर गिरी चट्टान, मलबे में दबकर चालक की मौत

Next post

शिक्षक दिवस पर आठ शिक्षक व दस साहित्यकार हुए सम्मानित, पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शिक्षकों और साहित्यकारों को किया सम्मानित

Post Comment

You May Have Missed