चरणबद्ध और विभागीय समन्वय से हो ज्योतिर्मठ नगर क्षेत्र में सीवरेज और ड्रेनेज के कार्य – डीएम संदीप तिवारी

चरणबद्ध और विभागीय समन्वय से हो ज्योतिर्मठ नगर क्षेत्र में सीवरेज और ड्रेनेज के कार्य – डीएम संदीप तिवारी

  • स्थानीय लोगों, जनप्रतिनिधियों और व्यापार मण्डल के सदस्यों से संवाद कर किये जाए निर्माण  कार्य
चमोली : ज्योतिर्मठ नगर क्षेत्र के पुनर्निर्माण एवं सुरक्षा कार्यों के तहत जल निकासी एवं सीवरेज प्रणाली हेतु तैयार विस्तृत डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी कार्यालय के वीसी कक्ष में सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने निर्देश दिए कि ज्योतिर्मठ क्षेत्र में जल निकासी, सीवरेज कार्य एवं सुरक्षात्मक निर्माण कार्य प्रारम्भ करने से पूर्व भू-वैज्ञानिकों एवं संबंधित विशेषज्ञों की रिपोर्ट का अवलोकन अवश्य करें। उन्होंने कार्यदायी संस्था उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी (यूयूएसडीए) को पीडब्ल्यूडी विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर योजनाबद्ध एवं चरणबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए , ताकि एक विभाग का कार्य दूसरे विभाग के कार्यों में बाधा न बने।जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सीवरेज और ड्रेनेज कार्य से प्रभावित परिवारों, स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न स्टेकहोल्डरों से संवाद स्थापित कर किए जाएं।जिलाधिकारी ने ज्योर्तिमठ में हॉलिस्टिक अप्रोच के साथ सीवरेज और ड्रेनेज के कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम ज्योतिर्मठ को आर्मी,आइटीबीपी और बीआरओ के साथ भी कार्यदायी संस्था यूयूएसडीए की मीटिंग कराने के निर्देश दिए ।
यूयूएसडीए के प्रोजेक्ट मैनेजर जतिन सिंह सैनी ने बताया कि ज्योतिर्मठ नगर क्षेत्र में जल निकासी, पेयजल आपूर्ति और सीवरेज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत डीपीआर तैयार की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पूर्व में कार्यदायी संस्था जल निगम द्वारा तैयार डीपीआर में एडवांस स्टडीज और स्थल निरीक्षण जोड़कर इसे और अधिक सुदृढ़ रूप दिया गया है। इस अवसर पर यूयूएसडीए के प्रोग्राम डायरेक्टर अभिषेक रुहेला, परियोजना निदेशक आनंद सिंह भाकुनी,एसडीएम ज्योतिर्मठ चंद्रशेखर वशिष्ठ, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी राजेश चंद्रा तथा यूयूएसडीए टीम के अन्य सहायक सदस्य भी उपस्थित रहे।


Previous post

13 महिलाओं को तीलू रौतेली और 33 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को उत्कृष्ट सेवा कार्य सम्मान

Next post

जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की मौजूदगी में ईवीएम वेयर हाउस का किया मासिक निरीक्षण

Post Comment

You May Have Missed