वरिष्ठ औषधि निरीक्षक व निरीक्षक ने स्पूरीयस दवाइयों की रोकथाम के लिए किया औचक निरीक्षण, लिए 06 दवाओं के नमूने, भंडारण डिपो में वेंटिलेशन व स्वच्छता सुधारने के निर्देश

वरिष्ठ औषधि निरीक्षक व निरीक्षक ने स्पूरीयस दवाइयों की रोकथाम के लिए किया औचक निरीक्षण, लिए 06 दवाओं के नमूने, भंडारण डिपो में वेंटिलेशन व स्वच्छता सुधारने के निर्देश

टिहरी : खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तराखंड और जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल के निर्देशन में स्पूर दवाइयों की रोकथाम हेतु निरीक्षण कार्यवाही की गई। इस क्रम में वरिष्ठ औषधि निरीक्षक सीपी नेगी एवं औषधि निरीक्षक ऋषभ धामा द्वारा केंद्रीय औषधि भण्डारण डिपो (CMSD), न्यू टिहरी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डिपो में भंडारित औषधियों में से 06 औषधियों के नमूने लेकर राजकीय औषधि विश्लेषणशाला, देहरादून भेजे गए।

निरीक्षण टीम द्वारा भण्डारण डिपो के कार्मिकों को औषधियों के उचित रखरखाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा किसी भी दवा की गुणवत्ता पर संदेह होने की स्थिति में तत्काल औषधि प्रशासन को सूचित करने के निर्देश प्रदान किए गए। साथ ही, स्टोर परिसर में वेंटिलेशन (वायु-संचार) की कमी पाए जाने पर औषधियों की गुणवत्ता सुरक्षित रखने के लिए वेंटिलेशन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा नियमित साफ-सफाई दुरुस्त रखने के संबंध में आवश्यक हिदायतें दी गईं।

Previous post

भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस

Next post

डीएम सविन बसंल के निर्देश पर कंडरियाणा आपदाग्रस्त क्षेत्रों में जमे हैं विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, अंतिम व्यक्ति को रिलिफ पंहुचाने तक तहसीलदार समेत वरिष्ठ अधिकारी क्षेत्र में ही करेंगे कैम्प

Post Comment

You May Have Missed