*बदहाल पानी व्यवस्था को बेहतर करने के लिए ‘सड़क पर स्कूल’ किया प्रदर्शन*
*बदहाल पानी व्यवस्था को बेहतर करने के लिए ‘सड़क पर स्कूल’ किया प्रदर्शन*
गोपेश्वर।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोपेश्वर में पिछले एक सप्ताह से पानी के लिए भटक रही छात्राएं सोमवार को विद्यालय पहुंचते ही आंदोलन पर उतारु हो गई। विद्यालय प्रधानाचार्य व अन्य शिक्षिकाओं के रोकने पर भी छात्राओं ने विद्यालय परिसर से लेकर वन विभाग कार्यालय तक जल संस्थान के खिलाफ प्रदर्शन किया। बाद में जल संस्थान के कर्मी मौके पर पहुंचे और पेयजल लाइन पर पानी सुचारु कर लिया गया। 13 अगस्त की रात को हुई अतिवृष्टि से बालिका इंटर कॉलेज की पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी।
तब से विद्यालय में पानी की सप्लाई नहीं हुई। दूर-दराज के क्षेत्रों से विद्यालय में पहुंचने वाली छात्राओं को पानी के लिए भटकना पड़ रहा था। कई छात्राएं एक किलोमीटर दूर से पानी की आपूर्ति कर रही थीं। सोमवार को सुबह आठ बजे छात्राएं विद्यालय पहुंची। उन्होंने विद्यालय परिसर में ही एकत्रित होकर जिला प्रशासन और जल संस्थान के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। जब तक प्रधानाचार्य व शिक्षिकाएं छात्राओं को रोकती तब तक वे सड़कों पर उतर गई।
Post Comment