SBI सेलाकुई द्वारा वित्तीय समावेशन शिविर का आयोजन, सरकार के वित्तीय समावेशन अभियान को ग्रामीण स्तर तक पहुँचाने की दिशा में पहल

SBI सेलाकुई द्वारा वित्तीय समावेशन शिविर का आयोजन, सरकार के वित्तीय समावेशन अभियान को ग्रामीण स्तर तक पहुँचाने की दिशा में पहल

  • सैकड़ों ग्रामीणों ने शिविर में भाग लेकर योजनाओं का लाभ उठाया
  • पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना और री-केवाईसी प्रक्रिया पर जानकारी दी गई
  • ग्रामीणों को ओटीपी साझा न करने जैसे साइबर सुरक्षा उपायों के प्रति भी किया गया जागरूक

देहरादून : भारत सरकार के वित्तीय समावेशन अभियान को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से भारतीय स्टेट बैंक, सेलाकुई द्वारा आज एक वित्तीय समावेशन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भागीदारी की। शिविर में रोशन चंद ठाकुर, निदेशक (डीएफएस), नीता, महाप्रबंधक (आरबीआई), शशि कुमार, महाप्रबंधक (नाबार्ड), दीपेश राज, महाप्रबंधक (एसबीआई) तथा विनोद कुमार, उप महाप्रबंधक (एसबीआई) उपस्थित रहे। इन अधिकारियों ने ग्रामीणों को विभिन्न बैंकिंग सेवाओं और सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।

शिविर के दौरान ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और री-केवाईसी प्रक्रिया के महत्व के बारे में बताया गया। ग्रामीणों ने मौके पर ही नामांकन कर योजनाओं का लाभ उठाया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इन योजनाओं का उद्देश्य ग्रामीण परिवारों को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है।

भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों ने ग्रामीणों को योजनाओं की उपयोगिता और इनसे मिलने वाले सुरक्षा कवच के महत्व के बारे में विस्तार से अवगत कराया। उपस्थित ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर न केवल जानकारी प्रदान करते हैं बल्कि सुरक्षा और जागरूकता भी बढ़ाते हैं। आयोजकों ने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि सरकार के सार्वभौमिक वित्तीय समावेशन के लक्ष्य को पूरा किया जा सके। साथ ही ग्रामीणों को यह भी जागरूक किया गया कि वे किसी भी स्थिति में अपना ओटीपी साझा न करें।

Previous post

 राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ : राष्ट्र साधना के 100 वर्ष – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Next post

गर्भवती के साथ अमानवीय व्यवहार किसी भी स्तिथि में बर्दाश्त नही होगा, आरोपियों के विरुद्ध होगी कार्रवाई – कुसुम कण्डवाल

Post Comment

You May Have Missed