SBI का वित्तीय समावेशन महा-अभियान, डिजिटल फ्रॉड से बचाव और खातों में नामांकन की समझाई अहमियत, ग्रामीणों को मिला योजनाओं का लाभ
हरिद्वार : वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ग्राम पंचायत टिहरी विकास नगर, हरिद्वार में वित्तीय समावेशन सैचुरेशन कैंप का आयोजन किया। इसी क्रम में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने टिहरी विकास नगर, हरिद्वार में शिविर आयोजित किया। इन कैंपों में प्रतिभागियों को री-केवाईसी प्रक्रिया, डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव, नामांकन की प्रक्रिया तथा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं — प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), अटल पेंशन योजना (APY) और प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) — की जानकारी दी गई। पात्र प्रतिभागियों के खाते मौके पर ही री-केवाईसी कर अपडेट किए गए और उन्हें संबंधित योजनाओं में नामांकित भी किया गया। साथ ही कैम्प में 20 ग्रामीणों के खाते भी खोले गये । कैंप में प्रमुख अतिथि के रूप में दीप्ति अग्रवाल, बैंक लोकपाल (RBI), धीरज अरोड़ा, सहायक महाप्रबंधक (RBI), दिनेश कुमार गुप्ता, लीड जिला प्रबंधक हरिद्वार एवं नीलिमा, प्रबंधक (SBI) उपस्थित रहे।
Post Comment