हिमाद व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया पौधरोपण
गोपेश्वर (चमोली)। हिमाद और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में मंडल घाटी के सिरौली में फलदार एवं चारा प्रजाति के पौधोंरोपण किया गया।
इस अवसर पर सीनियर सिविल जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर ने कहा कि वर्तमान समय में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से गांव स्तर पर महिला सहायता समूह पंचायत प्रतिनिधियों किसान उत्पादक समूह बाल एवं किशोर संगठन की माध्यम से पौधरोपण अभियान संचालित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में पौधरोपण की महत्वपूर्ण भूमिका होती है इसलिए सभी को पर्यावरण को बचाने के लिए पौधरोपण करना चाहिए। इस अवसर पर हिमाद के सचिव एवं पैरा लीगल स्वयंसेवक उमाशंकर बिष्ट कहा कि वनों के विकास तथा पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को पहल करनी होगी। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के खतरों से बचने के लिए धरा को हरा भरा करने के लिए सभी को पहल करनी होगी। विधिक साक्षरता शिविर में इकोलैब की समन्वयक प्रभा रावत ने कहा कि इकोलैब के माध्यम से बच्चों के साथ पर्यावरण संरक्षण पर वाद विवाद पेंटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के महत्व की जानकारी दी जा रही है। बैठक में ग्राम प्रधान आरती देवी, सरपंच गीता देवी, महिला मंगल दल अध्यक्ष ममता देवी, रेखा देवी, हिमाद के बहादुर सिंह रावत, रोहित रावत आदि मौजूद थे।
Post Comment