बसुधारा ट्रैक पर फंसे तीन यात्रियों की सुरक्षित वापसी

बसुधारा ट्रैक पर फंसे तीन यात्रियों की सुरक्षित वापसी

गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ क्षेत्र के बसुधारा ट्रेक पर फंसे तीन यात्रियों को पुलिस और एसडीआरएफ ने सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है। दरअसल भारी बर्फवारी तथा अंधेरे के बीच बसुधारा ट्रैक पर तीन यात्री फंस गए थे। कोतवाली बदरीनाथ पुलिस को सूचना मिली कि बसुधारा ट्रैक से लौटते वक्त बर्फवारी और बारिश के कारण यात्री बीच रास्ते में ही फंस गए हैं।

एसडीआरएफ के उप निरीक्षक विजय प्रकाश’ के निर्देशन में पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीम आवश्यक उपकरणों के साथ रेस्क्यू के लिए मौके को रवाना हुई। तेज बारिश और अंधेरे के बीच रेस्क्यू टीम ने  विपरीत परिस्थितियों में वसुधारा ट्रैक पर सर्च अभियान चलाया। काफी देर तक चले सर्च अभियान के बाद टीम को माणा गाँव से लगभग 2 किमी दूर एक बड़ी चट्टान के नीचे तीनों यात्री दिखें। तीनों यात्री ठंड से कांप रहे थे। उन्हें तत्काल गर्म पानी, रैनकोट उपलब्ध कराए गए और तीनों यात्रियों को सुरक्षित बद्रीनाथ वापस लाया गया।

Post Comment

You May Have Missed