रोटरी क्लब ने निकाली जागरूकता रैली

रोटरी क्लब ने निकाली जागरूकता रैली

कोटद्वार । रोटरी क्लब कोटद्वार व बेस चिकित्सालय कोटद्वार के तत्वावधान मे राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए स्कूली बच्चो की लकड़ी पड़ाव में पल्स पोलियो जागरूकता रैली निकाली गई । जिसमें जनता से 0 से 5 वर्ष तक के बच्चो को पोलियो खुराक पिलाने की अपील की गई ।
शनिवार को गाड़ीघाट स्थित जेपी इन्टर कालेज में आयोजित उक्त रैली का शुभारंभ रोटरी क्लब के सचिव  विजय कुमार ने किया । इस अवसर पर उन्होंने पोलियो खुराक पिलाने की अपील की । रैली झुलाबस्ती, मोविननगर, स्टेडियम कॉलोनी, लकड़ी पड़ाव, प्रजापतिनगर, काशीरामपुर तल्ला होते हुए वापस जेपी इण्टर कालेज मे समाप्त हुई ।इस अवसर पर पोलियो चेयरमैन गोपाल बंसल, धीरजधर बछवाण व विजय कुमार माहेश्वरी  ने विचार व्यक्त किए । रैली मे नगर पालिका प्राथमिक विद्यालय नम्बर 3 व 11 तथा जेपी इण्टर कालेज के लगभग 100 बच्चो ने भाग लिया। इस अवसर पर सचिव विजयकुमार, पल्स पोलियो प्रभारी गोपाल बंसल, धीरजधर बछवाण, विजय कुमार माहेश्वरी, सुभाष बहुगुणा, रश्मि नेगी, विशेश्वरी देवी, वकार अहमद, केसी कुकरेती, विवेक कुकरेती, चन्द्रमोहन सिंह नेगी इत्यादि उपस्थित थे ।
Previous post

हरिद्वार : ज़ीरो टॉलरेंस नीति के तहत कड़ा कदम, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी शंकरदीप निलम्बित, सड़क निर्माण में घटिया गुणवत्ता और जांच में छेड़छाड़ के आरोप

Next post

आईएचएमएस में शुरु हुई लॉट सुबेदार बलभद्र सिंह नेगी अंतर विद्यालयी वॉलीबॉल प्रतियोगिता

Post Comment

You May Have Missed