शिक्षक दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब ने किया शिक्षक – शिक्षिकाओं का सम्मान
कोटद्वार । शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को रोटरी क्लब की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आठ शिक्षक व शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। नजीबाबाद रोड स्थित रोटरी सामुदायिक केंद्र में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह का शुभारंभ रोटरी अध्यक्ष ऋषि ऐरन ने किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण होता है जो छात्रों को सही रास्ता दिखाता है। शिक्षक व शिष्य एक दूसरे के पूरक है। तत्पश्चात श्री पृथ्वी विद्या मन्दिर झण्डीचौड़ की संस्थापिका मीनाक्षी नौटियाल, अवकाश प्राप्त शारीरिक शिक्षक भारत सिंह रावत, अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक दिलबर सिंह बिष्ट, रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज के आचार्य रोहित बलोधी व गीता रावत, संगीत साधना केन्द्र के जीतेन्द्र सिंह बिष्ट, बीना रावत व महाविद्यालय के अवकाश प्राप्त प्राचार्य डॉ केएस नेगी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्लब सचिव विजय कुमार, कोषाध्यक्ष धनेश अग्रवाल, गोपाल बंसल, अनीत चावला, अनिल भोला, मनीष अग्रवाल व संजीव अग्रवाल सहित क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
Post Comment