शहरी क्षेत्रों की सड़कें भी शीघ्र होंगी गड्डामुक्त, सर्वे कार्य शुरू

शहरी क्षेत्रों की सड़कें भी शीघ्र होंगी गड्डामुक्त, सर्वे कार्य शुरू

  • सड़कों को गड्ढामुक्त करने हेतु सर्वे कार्य शुरू
  • राजस्व, लोनिवि, निगर निकाय की टीम द्वारा किया जा रहा सर्वे कार्य
हरिद्वार : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से द्वारा शहरी क्षेत्रों की सड़कों गड्डामुक्त करने हेु दिए गए निर्देशों के क्रम में तथा जिलाधिकारी मूयर दीक्षित द्वारा शहरी क्षेत्रों की सड़कें गड्डामुक्त करने हेतु दिए गए आदेशों के अनुपालन में राजस्व, लोनिवि, तथा नगर नगर निकाय की टीमों द्वारा सर्वे कार्य शुरू कर दिया गया है।
गौरतलब है कि जिलाधिकारी द्वारा लोक निर्माण विभाग के अभियन्ताओं को प्राथमिकता के आधार पर शहरी क्षेत्रों की सड़कों को गड्ढामुक्त करने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं, उन्होंने उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अभियन्ताओं को शहरी क्षेत्रों की क्षतिग्रस्त सड़कों का आंकलन शीघ्रता से करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने शहरी क्षेत्रों की सड़कों को गड्डामुक्त करने हेतु निर्देश दिए थे कि उप जिलाधिकारियों को अपने स्तर से अधिकारी नामित करने, सम्बन्धित नगर निकाय से अधिशासी अधिकारी एवं नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त नोडल होंगे। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप निर्धारित समय सीमा के भीतर सड़कों को गड्डामुक्त करने के निर्देश दिये थे।








Previous post

डीएम सविन बंसल के निर्देश पर एडीएम जय भारत सिंह की अध्यक्षता में जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित, जन सुनवाई में दर्ज हुई 101 शिकायत, अधिकांश का मौके पर समाधान

Next post

ITBP कैंप गोचर में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी, मसूरी से आए 25 आईएएस, आईपीएस एवं आईएफएस प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण सम्पन्न

Post Comment

You May Have Missed