*औली जोशीमठ रोड पर हुआ सड़क हादसा, खाई में गिरी पर्यटकों की कार, आईटीबापी प्रथम वाहिनी की माउन्ट रेसक्यू टीम व एसडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू अभियान*
*औली जोशीमठ रोड पर हुआ सड़क हादसा, खाई में गिरी पर्यटकों की कार, आईटीबापी प्रथम वाहिनी की माउन्ट रेसक्यू टीम व एसडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू अभियान*
जोशीमठ।
औली जोशीमठ रोड पर शुक्रवार को सुबह 10 बजे सड़क हादसा हुआ है. हादसे में पर्यटक वाहन में वाहन चालक सहित दो पुरुष और दो महिला घायल हो गए हैं. साथ ही पर्यटकों का वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. घटना के संबंध में आईटीबापी प्रथम वाहिनी की माउन्ट रेसक्यू टीम, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन सवार चारों लोगों का रेस्क्यू कर सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
*जबलपुर निवासी हैं सभी घायल*: बताया जा रहा है कि सड़क हादसा सुनील के ढोगड्याना बैंड के पास हुआ है. हरियाणा का पर्यटक वाहन विंटर डेस्टिनेशन औली से जोशीमठ हरिद्वार के लिए निकला था, तभी अचानक सुनील बैंड के पास वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गया और नीचे बुरांस के पेड़ों पर अटक गया. सभी घायल मध्य प्रदेश के जबलपुर निवासी हैं।
Post Comment