महिला अपराधों और साइबर सुरक्षा के लिए रिखणीखाल पुलिस महिला मंगल दल के साथ ग्रामीण महिलाओं को कर रही हैं जागरूक 

महिला अपराधों और साइबर सुरक्षा के लिए रिखणीखाल पुलिस महिला मंगल दल के साथ ग्रामीण महिलाओं को कर रही हैं जागरूक 

रिखणीखाल :  पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह के द्वारा सभी थाना प्रभारियों  को अपने अपने थाना क्षेत्र में महिला सुरक्षा और साइबर अपराधों पर प्रभावी रोकथाम करने के निर्देश दिए गए है। जिसके तहत थानाध्यक्ष रिखणीखाल संतोष पैथवाल के द्वारा थाना क्षेत्र के स्थानीय गांवो में महिला मंगल दल ओर स्वयं सहायता समूह के साथ मिलकर महिला सुरक्षा और साइबर अपराधों पर जन जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे है। आज थानाध्यक्ष ने ग्राम अगड़ी की महिला मंगल दल की महिलाओं के साथ महिला सुरक्षा, बच्चो में लेगिंग अपराधो से बचाव और साइबर सुरक्षा पर मिलकर  जागरूकता पम्पलेट वितरित किए गए। जहां  पर उनके द्वारा महिलाओं और ग्रामीणों से आग्रह  किया की वितरित किए गए पम्पलेट को गांव के पंचायत भवन, बारात घर में चस्पा कर  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी जन जागरूकता हेतु प्रचारित करें।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष रिखणीखाल संतोष पैथवाल ने बताया कि आज के इंटरनेट ओर तकनीकी युग में गांवों के भोले भाले लोग आसानी से साइबर अपराधों के जाल में फंस जा रहे है। उन्होंने लोगों से अपील की है की किसी भी दशा में अपने मोबाइल फोन के पिन नंबर और ओटीपी को किसी भी अनजान व्यक्ति को शेयर न करे ओर अनचाहे इंटरनेट लिंक पर न जाएं। ग्रामीणों को जानकारी देते हुए उन्होंने  बताया कि  ऐसे मामलो में  अधिक जानकारी ओर सहायता के लिए हेल्प लाइन नंबर 1930,1090 ओर 112 पर संपर्क करे। आज चलाए गए जन जागरूकता अभियान में अपर उप  निरी. कैलाश जोशी हेड का. सुरजीत सिंह का0 भीष्म ओर हरेंद्र शामिल रहे, जन जागरूकता अभियान आगे भी थाना क्षेत्र के गांवो में  लगातार जारी रहेगा।
Previous post

बैठक में लिया निर्णय, ओपीएस के अलावा और कोई मंजूर नहीं, चार नवम्बर को चमोली से देहरादून कूच करेंगे शिक्षक व कर्मचारी

Next post

पारदर्शी खनन नीति से मिल रहा रिकार्ड राजस्व, कांग्रेस काल मे माफिया भरते रहे जेब – मनवीर चौहान

Post Comment

You May Have Missed