निजमूला-गौणा-ईराणी मोटर मार्ग का कार्य आरंभ करवाने की सांसद से लगायी गुहार

निजमूला-गौणा-ईराणी मोटर मार्ग का कार्य आरंभ करवाने की सांसद से लगायी गुहार

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के निजमूला-गौणा-ईराणी मोटर मार्ग का कार्य शुरू करवाने की मांग को लेकर चमोली जिले के भ्रमण पर आये पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत को शुक्रवार को निजमूला घाटी के ग्रामीणों ने एक ज्ञापन सौंपा।

ईराणी के क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय सिंह नेगी का कहना है कि वर्ष 2009 से लेकर वर्तमान तक निजमूला-गौणा-ईराणी मोटर मार्ग पर प्रथम फेज और द्वितीय फेज का कार्य पूरा नहीं हो पाया है। इसी मोटर मार्ग पर झींझी के पास एक मोटर पुल का निर्माण होना है वर्तमान समय तक वह मोटर पुल भी नहीं बन पाया है। जिसका कार्य वर्तमान समय में बंद पड़ा हुआ है। झींझी में ही एक बाइपास मोटर मार्ग का कार्य भी होना था लेकिन उस कार्य को भी आरंभ नहीं किया गया है। ग्रामीण बार-बार प्रशासन से गुहार लगाकर थक गये है लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही क्षेत्र के सड़कों के कार्य आरंभ नहीं किये जाते है तो आगामी जुलाई माह में ग्रामीणों को आंदोलन के लिए विवश होना पडे़गा साथ यदि ऐसा ही रहा तो ग्रामीण लोक सभा चुनाव के बहिष्कार को भी विवश होंगे।

Post Comment

You May Have Missed