हरिद्वार में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, नगर निगम, पुलिस व सिंचाई विभाग की संयुक्त टीम ने हटाया अवैध कब्जा

हरिद्वार में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, नगर निगम, पुलिस व सिंचाई विभाग की संयुक्त टीम ने हटाया अवैध कब्जा

हरिद्वार :  नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार नन्दन कुमार (आईएएस) के निर्देश के क्रम में अतिक्रमण हटाओ अभियान के अन्तर्गत पावन धाम आश्रम के सामने स्थित सर्वानन्द घाट क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भूपतवाला के पास नैशनल हाईवे के समीप स्थित अतिक्रमण को नगर निगम हरिद्वार, पुलिस विभाग एवं उत्तराखण्ड सिंचाई विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया है। अतिक्रमण टीम में नगर निगम हरिद्वार की ओर से श्याम सुन्दर प्रसाद (टीम प्रभारी), नाथीराम, गौरव सागर, सुभाष, नवीन अरोडा, मुकेश आचार्य, सोनू, मोहित आदि कर्मचारी उपस्थित रहे। पुलिस विभाग की ओर से सतेन्द्र भण्डारी (चौकी इंचार्ज), चरण सिंह (चौकी इंचार्ज), संदीप वर्मा (एसआई), दीपक ध्यानी, नन्द किशोर (एसएसआई), शिवानन्द घिल्डियाल, सुमित कुमार, शोभा, अनिता थापा आदि उपस्थित रहे तथा उत्तराखण्ड सिंचाई विभाग की ओर से पारस राम सागर (जिलेदार), वीरेन्द्र कुमार (सींच पर्यवेक्षक), ओमवीर सिंह (सींच पर्यवेक्षक) आदि उपस्थित रहे।








Previous post

हिमालयन हॉस्पिटल में छात्रों ने फोटोग्राफी और चित्रकला के माध्यम से वन्य जागरूकता और संरक्षण की भावना का प्रदर्शन किया

Next post

ग्रामीण आजीविका व पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जैफ-6 परियोजना बनेगी मील का पत्थर – सचिव दिलीप जावलकर

Post Comment

You May Have Missed