जन औषधी केंद्र से खरीदी लेने पर मेडिकल शॉप से दवा देने से किया इंकार
गोपेश्वर (चमोली)। जन औषधी केंद्र से दवा खरीदने पर मेडिकल स्टोर मालिक की ओर से अन्य दवाईयां न देने के मामले में पीड़ित युवक ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर जांच की मांग की है।
जोशीमठ ब्लॉक के सलुड गांव निवासी सुरजीत सिंह ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उनके पांव में चोट लगी थी। इसका उपचार करने बुधवार को वह जिला चिकित्सालय गोपेश्वर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने जांच कर दवाईयां लिखी। कुछ दवाईयां तो उन्हें अस्पताल में ही उपलब्ध हो गई, लेकिन कुछ दवाईयां उन्हें बाहर से खरीदनी थी इसके लिए उन्होंने जन औषधी केंद्र पहुंच कर दवाई खरीदी जो उन्हें सस्ते दामों पर उपलब्ध हो गई, किंतु इंजेक्शन उन्हें उपलब्ध नहीं हो पाया। इसके लिए वे एक मेडिकल शॉप पर गए। युवक ने बताया कि मेडिकल शॉप में मौजूद व्यक्ति ने उन्हें पहले जन औषधी केंद्र से खरीदी गई दवा वापस करने के बाद ही इजेक्शन देने की बात कही। मेडिकल शॉप संचालक का कहना था कि यदि जन औषधी केंद्र से ही दवा खरीदनी है तो हमने मेडिकल शॉप क्यों खोल रखा है इससे हमें हानि पहुंच रही है। इसलिए वह अपने मेडिकल शॉप से दवा नहीं दे सकता है। इस पर युवक ने जिलाधिकारी चमोली को ज्ञापन सौंपते हुए मामले की जांच की मांग की है।
इधर, प्रभारी जिलाधिकारी/सीडीओ डा. अभिषेक त्रिपाठी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएमओ, सीएमएस, एसडीएम और एसएचओ को जांच कर नियमानुसार कार्रवाई कर अवगत करनाने के निर्देश दिए है।
Post Comment