प्रतिबंधित कफ सिरप के विरूद्ध छापेमारी

प्रतिबंधित कफ सिरप के विरूद्ध छापेमारी

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले मे प्रतिबंधित कफ सिरप को लेकर एफडीए की टीम ने मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की। इस दौरान 4 दुकानों से सैंपल लिए गए। राजस्थान तथा मध्य प्रदेश में खांसी की दवा (कफ सिरप) के सेवन से चलते बच्चों की मौत की घटनाओें को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य की दवा दुकानों में प्रतिबंधित कफ सिरप के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में एफडीए की टीम ने मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की और 4 दुकानों से सैंपल इकठ्टा किए।

औषधी निरीक्षक हार्दिक भट्ट ने कहा कि इकठ्ठा किए गए सैंपल की गुणवत्ता को जांच के लिए प्रयोगशालाओं में भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता पर जोर रहेगा। निम्न कोटी की दवाओं से किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। कहा कि दोषपूर्ण और हानिकारक दवाओं को तत्काल बाजारों से हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा और जनस्वास्थ्य से बड़ा कोई विषय नहीं हो सकता। सभी चिकित्सकों से बच्चों के लिए प्रतिबंधित कफ सिरप न लिखने की भी उन्होंने अपील की। कहा कि कोई भी दवा विक्रेता बिना डाक्टर के सलाह के 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को खांसी अथवा जुखाम की दवा नहीं देगा। बताया कि अपर आयुक्त, खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन तथा ड्रग कंट्रोलर ताजबर सिंह जग्गी के निर्देशन यह छापेमारे की गई है। बताया कि सैंपल की लैब से रिपोर्ट आने के पश्चात् ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 के नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Previous post

स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी ने उत्तर भारत में पहली एआर- वीआर लैब स्थापित कर रचा नया कीर्तिमान

Next post

47 करोड़ का फाइनेंशियल फ्रॉड: दून समृद्धि निधि लिमिटेड के निदेशक फरार, 150 एजेंटों ने SSP से लगाई गुहार

Post Comment

You May Have Missed