सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी को मिली राहत, कांग्रेसियों ने आतिशबाजी कर बांटी मिठाई
गोपेश्वर (चमोली)। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मिठाई बांटते हुए इसे सत्य की जीत बताया।
मोदी सर नेम मामले में मानहानि के केस में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। अब माना जा रहा है कि राहुल गांधी की सांसदी भी बहाल हो सकती है। कोर्ट ने शुक्रवार को एक अंतरिम आदेश में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर फिलहाल रोक लगा दी। इससे पहले गुजरात हाईकोर्ट ने मोदी उपनाम टिप्पणी पर मानहानि मामले में उनकी सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने पर चमोली जिला मुख्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाते हुए आतिशबाजी कर मिठाई बांटी और इसे सत्य की जीत बताया है। इस मौके पर नगराध्यक्ष योगेंद्र बिष्ट, ब्लाॅक अध्यक्ष गोविंद सजवाण, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष उषा रावत, मदन लाल, भगत कनियाल, संदीप झिक्वाण, आनंद पंवार, धीरेंद्र गडोरिया, अरविंद नेगी, गोपाल रावत, एमएल खनेडा आदि मौजूद थे।
Post Comment