एबीवीपी के 75वें स्थापना दिवस पर पोखरी में आयोजित हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह

एबीवीपी के 75वें स्थापना दिवस पर पोखरी में आयोजित हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह

पोखरी (चमोली)। जिले के पोखरी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का 75वें स्थापना दिवस आयोजित किया गया। जिसमें प्रतिभाओं कोे सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत और विशिष्ठ अतिथि रमेपूर्व कैप्टन रमेश बत्र्वाल ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यापर्ण कर किया।

विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सहमंत्री अमित मिश्रा ने कहा विद्यार्थी परिषद संगठन के लिए कार्य करता है समाज के विभिन्न क्षेत्रों में शिक्षा, कृषि और स्वरोजगार के क्षेत्र में कार्य करने वाले और विभिन्न स्कूलों के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

मुख्य अतिथि लक्ष्मी प्रसाद पंत और विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त कैप्टन रमेश बत्र्वाल ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संगठन हमेशा से ही सामाजिक कार्य और छात्रों के लिए तत्पर रहता है। स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलना एकता का प्रतीक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपजिलाधिकारी पोखरी संतोष कुमार पांडे ने कहा कि समाज को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है।

प्रतिभा सम्मान समारोह में इंटर कॉलेज नागनाथ से सृष्टि, ऋषभ बत्र्वाल्, राजकीय इंटर कालेज गोदली से साक्षी, आकाश, अमनदीप, आयुश, राजकीय इंटर कॉलेज उडामाण्डा से अजय, आयुश, टैगोर चिल्ड्रन एकेडमी हाईस्कूल से अनुराग राणा सहित साहिल, कमेश चन्द्र, शुभम, अनीशा, आरती, मुस्कान, आयुष सिंह, अंजलि, पूजा, सोनाली को सम्मानित किया गया। इस मौके पर लोक गायक दर्शन फरस्वाण ने भी अपने गीतों से दर्शकों को खूब मनोरजंन किया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, व्यापार संघ अध्यक्ष बीरेंद्र राणा, पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र पाल भंडारी, भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत, उपजिलाधिकारी पोखरी संतोष कुमार पांडे, अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर, ब्रह्मानंद किमोठी, रमेश चैधरी, विजय पाल रावत, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सहमंत्री अमित मिश्रा, जिला सह-संयोजक प्रियांका राणा, विभाग प्रचारक शरद, टीपी सती, रीना सती, पियाजंली आदि मौजूद थे।

Post Comment

You May Have Missed