पोखरी ब्लॉक की सड़कों का बुरा हाल

पोखरी ब्लॉक की सड़कों का बुरा हाल

पोखरी (चमोली)। पोखरी ब्लॉक की सड़कों का डामर उखड़ जाने के कारण लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है दरअसल लोनिवि के अधीन अधिकांश सड़कें खराब हालात में चल रही हैं। तमाम मार्गों पर डामरीकरण पूरी तरह उखड़ चुका है। सड़कों पर जगह-जगह गढ्डे बने हैं तो कई सड़कों के पुश्ते टूटने के कारण आवाजाही मुश्किलों भरी हो रही है। पोखरी-हापला-गोपेश्वर, उडामाडा-रौता, पोखरी-कुजासू-पैणी, सेमी-मासों, पोखरी-वल्ली-हरिशंकर, हापला-गुणम-नैल समेत तमाम मार्ग खराब हो चुके है। इन मार्गों पर साइनेज, क्रैश बैरियर और नालियों की व्यवस्था नहीं है। इस कारण जरा सी बारिश में सड़कें कीचड़ से भर रही है।

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राजकुमार ने बताया कि विभाग ने सड़कों के मेंटेनेंस और अपग्रेडेशन कार्यों के लिए डीपीआर तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेज दी है। बताया कि रुद्रप्रयाग-पोखरी-गोपेश्वर मोटर मार्ग के लिए 1304.81 लाख, उडामाडा-रौता मोटर मार्ग के अपग्रेडेशन को 552.99 लाख, रुद्रप्रयाग-पोखरी-गोपेश्वर मार्ग की सेफ्टी हेतु साइनेज व क्रैश बैरियर लगाने के लिए 2334.88 लाख, सेमी-मासों मोटर मार्ग पर रोड सेफ्टी कार्य हेतु 98.67 लाख की धनराशि के प्रस्ताव शासन को भेजे गए है। बताया कि शासन से धन स्वीकृत होते ही मेंटेनेंस और सुधारीकरण कार्य जल्द प्रारंभ कर दिए जाएंगे।

नगर पंचायत अध्यक्ष सोहन लाल, ब्लॉक प्रमुख राजी देवी, ज्येष्ठ प्रमुख ऊषा कंडारी, कनिष्ठ प्रमुख शिवलाल, जिला पंचायत सदस्य बीरेंद्र सिंह राणा, पूर्व प्रमुख नरेंद्र रावत, पूर्व प्रमुख प्रीति भंडारी, प्रधान हरिकृष्ण किमोठी, प्रधान भगत भंडारी, कांग्रेस नेता कुंवर सिंह चौधरी, राज्य आंदोलनकारी संगठन ब्लॉक अध्यक्ष कुंवर सिंह खत्री, तथा टैक्सी यूनियन अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत समेत तमाम जनप्रतिनिधियों ने शासन से सड़कों के हालात में सुधार के लिए तत्काल प्रस्तावों को मंजूरी देने की मांग की है।

Post Comment

You May Have Missed