*अच्छी पहल:-सड़क दुर्धटनाओ में त्वरित मदद के लिए थाना पुलिस थराली ने गिरीश चंदोला को किया पुरुस्कृत*

*अच्छी पहल:-सड़क दुर्धटनाओ में त्वरित मदद के लिए थाना पुलिस थराली ने गिरीश चंदोला को किया पुरुस्कृत*

*अच्छी पहल:-सड़क दुर्धटनाओ में त्वरित मदद के लिए थाना पुलिस थराली ने गिरीश चंदोला को किया पुरुस्कृत*

थराली।

सड़क दुर्घटनाओं में आम जनमानस द्वारा पीड़ित को तत्काल सहायता प्रदान करना, जिससे पीड़ित को राहत मिल सके और दुर्घटनाओं में जान माल की हानि को म्यून किया जा सके उत्तराखंड पुलिस द्वारा उक्त कार्य में प्रोत्साहन हेतु विशेष अभियान के तहत आज समाजसेव एव वरिष्ठ पत्रकारपत्रकार गिरीश चंदोला पुत्र वासवानंद चंदोला निवासी ग्राम सिमलसैन ,थाना थराली को पुरस्कृत किया है। पुरुस्कार के तहत चंदोला को प्रशस्ति पत्र एव 25 सौ रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया गया है। बता दे कि गिरीश चंदोला पिछले पाँच वर्षों से पिण्डर घाटी की समस्याओं के लिए अपनी कलम के माध्यम से आवाज उठाते हरे है। उन्हें पुरुस्कृत किये जाने पर थराली की ब्लॉक प्रमुख कविता नेगी,नारायण बगड़ के प्रमुख यशपाल नेगी,नगर पंचायत थराली की अध्यक्ष दीपा भारती,भाजपा नेता नरेन्द्र भारती,थराली के पूर्व प्रमुख सुशील रावत,कांग्रेसी नेता विनोद रावत,वन पंचायत सरपंच बीरेंद्र रावत, महिपाल सिंह रावत आदि कहा कि चंदोला को उनके कामो का इनाम मिला है। उनके पुरुस्कृत होने से अन्य लोग भी प्रेणा लेंगे और आगे आकर लोगो की सहायता करेंगे।

Post Comment

You May Have Missed