*कार्य भार संभालते ही एक्शन में दिखे थाना अध्यक्ष पंत*

*कार्य भार संभालते ही एक्शन में दिखे थाना अध्यक्ष पंत*

*कार्य भार संभालते ही एक्शन में दिखे थाना अध्यक्ष पंत*

 रिपोर्ट

सुभाष पिमोली थराली।

 

थराली के नवनियुक्त थाना अध्यक्ष देवेंद्र पंत ने स्थानीय व्यापारियों व मकान मालिकों से बैठक कर कहा कि बिना सत्यापन के बहारी क्षेत्रों से आकर रह रहे किराएदारों को अपने घरों में रखने वाले भवन स्वामी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा भारी व्यक्तियों जो बिना आईडी प्रूफ के फड़, ठेली एवं फेरी लगाते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
थराली थाने में नवनियुक्त थानाध्यक्ष दिनेश पंत थराली की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाने में व्यापारियों, मकान मालिको एवं टैक्सी यूनियन के साथ एक बैठक की जिस में उन्होंने कहा कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए व्यापारियों, भवन स्वामियों, वाहन स्वामियों, चालकों, जनप्रतिनिधियों के विशेष सहयोग की आवश्यकता होती हैं। अपराधों को रोकने के लिए बहारी क्षेत्रों के लोगों का सत्यापन बेहद जरूरी हैं। उन्होंने कहा तेजी से बढ़ रहें साईबर क्राईम को रोकने और क्राईम होने पर तत्काल नजदीकी थाने में सूचना देने की अपील की।इस मौके पर व्यापारियों ने भी अपने सुझाव दिए। बैठक में व्यापार संघ अध्यक्ष संदीप रावत, प्रमोद सिंह,हीरा सिंह चिनवान, राजेंद्र गुसाईं,देवेंद्र फर्स्वाण, प्रमोद परिहार, गजपाल गड़िया आदि उपस्थित रहे ।

Post Comment

You May Have Missed