*गोपेश्वर में दुकान का शटर तोड़ कर हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा*

*गोपेश्वर में दुकान का शटर तोड़ कर हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा*

*गोपेश्वर में दुकान का शटर तोड़ कर हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा*

गोपेश्वर ।
जिला मुख्यालय गोपेश्वर के मुख्य स्टेशन पर मोबाइल की दुकान का शटर तोड़ कर मोबाइल चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने बताया 17 दिसंबर को सुशील सिंह ने बस स्टैंड गोपेश्वर में स्थित अपनी दुकान से 16 दिसंबर की रात्रि को अपने मोबाइल की दुकान से अज्ञात व्यक्ति द्वारा कुछ मोबाइल चोरी करने के संबंध में थाना गोपेश्वर पर तहरीर दी ।
मामला संज्ञान आते ही मुकदमा पंजीकृत किया गया सूचना पर गंभीरता से संज्ञान लेते घटना में लिप्त अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के आदेश दिए गए। पुलिस उपाधीक्षक नताशा सिंह के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक गोपेश्वर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। एस पी ने बताया पुलिस टीम ने सुरागरसी,पतारसी व सर्विलांस सेल की सहायता से चोरी की घटना के आरोप में देवेन्द्र लाल निवासी भंग्यूल उम्र 21 वर्ष को बुधवार को पोखरी बैण्ड पर गिरफ्तार किया । एस पी ने बताया मोबाइल चोरी का आरोपी
मोबाईल बेचने के लिए हरिद्वार जाने की फिराक में था । पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने बताया चोरी के आरोपी से चोरी किए गए सभी मोबाईल बरामद किए गए हैं। पलिस ने बताया गिरफ्तार आरोपी आदतन अपराधी है इससे पूर्व उसने कोतवाली कर्णप्रयाग व कोतवाली जोशीमठ क्षेत्र में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था ।

Post Comment

You May Have Missed