*बिछड़े श्रद्धालु को बद्रीनाथ में पुलिस ने मिलाया परिजनों से सकुशल*

*बिछड़े श्रद्धालु को बद्रीनाथ में पुलिस ने मिलाया परिजनों से सकुशल*

*बिछड़े श्रद्धालु को बद्रीनाथ में पुलिस ने मिलाया परिजनों से सकुशल*

गोपेश्वर।

बद्रीनाथ धाम यात्रा पर आये तमिलनाडु चेन्नई के श्रद्धालु के0रामचन्द्र द्वारा बद्रीनाथ धाम के पास ड्यूटी में तैनात हो0गा0 जवान अजय को आकर बताया कि उनकी पत्नी नलिनी जो साथ में थी जो दर्शन के दौरान मंदिर परिसर में उनसे बिछुड़ गयी है। सूचना पर जवान द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए काफी ढूंढ खोज करते हुए। महिला को बरामद कर उनके परिजनों से माना पार्किंग के पास सुपुर्द किया गया। परिजनों के द्वारा उक्त जवान का आभार प्रकट किया गया।

Post Comment

You May Have Missed