पुलिस चरस के साथ आरोपित को धर दबोचा

पुलिस चरस के साथ आरोपित को धर दबोचा

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली पुलिस ने 170 ग्राम चरस के साथ आरोपित को धर दबोचा। पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत पुलिस ने रात के अंधेरे में एक चरस तस्कर को धर दबोचा। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नंदप्रयाग चौकी प्रभारी पूनम खत्री के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नंदप्रयाग जंगलात बैरियर के पास नाकेबंदी की हुई थी। रात के अंधेरे में पुलिस की पैनी नजर के चलते थराली के रूईसाण गांव निवासी कैलाश राम को संदिग्ध अवस्था में देखा। पुलिस ने जब उसे रोका तो वह घबरा गया। उसकी गहन तलाशी में, उसके बैग के अंदर छिपाकर रखी गई 170 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। मामले में अभियुक्त के विरूद्ध चमोली कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।

 

Post Comment

You May Have Missed