स्वच्छता दिवस पर स्वच्छ भारत बनाने का लिया संकल्प

स्वच्छता दिवस पर स्वच्छ भारत बनाने का लिया संकल्प

लैंसडाउन । आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन में स्वच्छता दिवस के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्वच्छता ही सेवा के संकल्प के साथ युवा पीढ़ी को जागृत करने के तहत कक्षा 4 से 6 तक के विद्यार्थियों ने अपने -अपने केनवास पर रिड्यूस रियूज, रिसाइकल विषय पर सुन्दर कलाकृतियां व पेंटिंग बनाई। कक्षा 7 व 8 के विद्यार्थियों ने स्वच्छता से संबंधित स्लोगन लिख कर स्वच्छता दिवस पर नारे लगाए। कक्षा 9 व 11 के विद्यार्थियों ने स्वच्छता दिवस पर अपने- अपने विचार निबंध के माध्यम से व्यक्त किए। जीआरआरसी के तत्वाधान में विद्यार्थियों ने स्वच्छता रैली निकाली और स्वच्छता अभियान के अंतर्गत विद्यालय व उसके आस- पास के इलाकों में सफाई अभियान चलाया। सभी विद्यार्थियों एवं अध्यापकों के इस प्रयास को विद्यालय के प्रधानाचार्य विजेंद्र दत्त सुंद्रियाल ने सराहा व कहा कि इस प्रकार के अभियान में सभी को बढ़-चढ़ कर भागीदारी करके स्वच्छता अभियान को सफल बनाना चाहिए। सभी के प्रयासों से ही हमारा देश भारत विकास की ओर अग्रसर होगा।
Previous post

पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड मेजर जनरल भुवन चंद्र खण्डूडी ने मनाया अपना 91वां जन्मदिन

Next post

पर्यावरण मित्रों के साथ न्यायालय परिसर के कर्मचारी ने की अभद्रता, कर्मचारियों ने आंदोलन की दी चेतावनी

Post Comment

You May Have Missed