पर्यावरण जागरूकता रैली के साथ किया पौधरोपण
गोपेश्वर (चमोली)। श्री राम चंद्र भट्ट सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तथा चरण पादुका गोथल समिति गोपेश्वर की ओर से हरेला पर्व से पूर्व शनिवार को चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में विद्यालय के एनएसएस के छात्रों के साथ मिल कर गोपेश्वर बस स्टेशन से गोपीनाथ मंदिर परिसर तक पर्यावरण जागरूता रैली निकाल कर पौधरोपण किया गया।
गोथल समिति की सचिव मीना तिवारी ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए चलने वाले एक माह के अभियान हरेला पर्व से पूर्व उनकी समिमि की ओर से विद्या मंदिर के एनएसएस के स्वयं सेवकों के साथ मिलकर पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली गई। तथा वन विभाग के सहयोग से पौधरोपण किया गया। जिसमें सुधीर तिवारी एवं प्रधानाचार्य हिम्मत सिंह चैहान, नगर पालिका अध्यक्षा पुष्पा पासवान, दीपि देवी, चंडी प्रसाद, सुशीला सेमवाल, चंद्रकला बिष्ट, मंगला प्रसाद सती, मनोज रतूड़ी एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी भगवती प्रसाद पुरोहित आदि उपस्थित मौजूद थे।
Post Comment