पिथौरागढ़ : गुलदार ने 4 महिलाओं पर किया हमला

पिथौरागढ़ : गुलदार ने 4 महिलाओं पर किया हमला

पिथौरागढ़ : मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर खती गांव में गुलदार ने सुबह सवेरे हमला कर चार महिलाओं को घायल कर दिया। चारों महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुलदार के ताबड़तोड़ हमले से गांव में दहशत है।  वन विभाग की टीम गांव पहुंच गई है। खतीगांव निवासी इंदु देवी सुबह चार बजे शौच के लिए गई थी। घर लौटने के दौरान गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। उनके बाएं पांव को गुलदार ने अपने जबड़े में जकड़ लिया।

इंदु देवी ने हिम्मत नहीं हारी। उनके शोर मचाने पर गुलदार भाग खड़ा हुआ। सुबह पांच बजे गांव की पदमा देवी चाय बनाने के लिए अपने घर के भूतल में स्थित रसोई में आई थी। गुलदार ने रसोई में घुसकर उन्हें भी घायल कर दिया। रसोई में बर्तन गिरने से सकपकाया गुलदार रसोई पदमा देवी को छोड़कर रसोई से बाहर निकल गया। एक घंटे के भीतर गुलदार फिर गांव लौटा और आंगन में बैठकर चाय पी रही मीना देवी और इसके बाद कस्तूरी देवी को घायल कर दिया। दो घंटे के भीतर गुलदार के चार हमलों से गांव में दहशत है।

Previous post

सहस्रधारा क्रॉसिंग से आईटी पार्क के बीच का क्षेत्र स्ट्रीट लाइटों से हुआ जगमग, एक करोड़ सात लाख की लागत से 157 बिजली पोल पर लगाई गई 291 लाइटें

Next post

सीएम धामी ने बनबसा में आयोजित कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिकों को किया सम्मानित, दीपावली की दी बधाई

Post Comment

You May Have Missed