*पीपलकोटी नगर पंचायत को 5.53 करोड़ का नुकसान*

*पीपलकोटी नगर पंचायत को 5.53 करोड़ का नुकसान*

*पीपलकोटी नगर पंचायत को 5.53 करोड़ का नुकसान*

गोपेश्वर।

 

अतिवृष्टि के कारण 13 अगस्त की आपदा में नगर पंचायत पीपलकोटी की परिसंपतियों को 5.53 करोड़ का नुकसान पहुंचा।पीपलकोटी नगर पंचायत के अध्यक्ष रमेश बंडवाल ने शहरी विकास मंत्रालय को भेजे पत्र में कहा है कि बीते 13 अगस्त की आपदा के कारण नगर पंचायत को 5.53 करोड़ का नुकसान पहुंचा। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत कार्यालय के समीप बरसाती गदेरे में अतिवृष्टि के कारण आई बाढ़ से नगर पंचायत कार्यालय क्षतिग्रस्त हुआ । नगर पंचायत परिसर में कक्षों में मलवा और बोल्डर गिरने से सरकारी दस्तावेजों को भी क्षति पहुंची है। कहा कि फिलहाल नगर पंचायत किराए के भवन पर चल रहा है। वाहन भी मलवे की जद में आने के कारण क्षतिग्रस्त हुए हैं। मायापुर, गडोरा, अगथला तथा नौरख वार्डों में आरसीसी रास्ते, दीवार समेत करीब 3 करोड़ का नुकसान हुआ है। आपदा में सोर्स सेग्रीगेशन प्लांट भू- 5 धंसाव से ध्वस्त हो गया। इससे करीब 1.5 करोड़ की राजस्व हानि हुई है। उन्होंने आपदा में नगर पंचायत पीपलकोटी को पहुंचे नुकसान के लिए अब परिसंपत्तियों के पुनर्निर्माण के लिए शहरी विकास मंत्रालय और जिला प्रशासन से धनराशि अवमुक्त करने की मांग की है। कहा कि नगर पंचायत की परिसंपत्तियों का पुनर्निर्माण करना जरूरी हो गया है, इसके लिए उदारतापूर्वक धनराशि प्रदान की जानी चाहिए।

Post Comment

You May Have Missed