पौड़ी-मेरठ हाइवे कार सहित छोटे वाहनों के लिए खुला, जल्दी ही बस और अन्य भारी वाहन भी जा सकेंगे

पौड़ी-मेरठ हाइवे कार सहित छोटे वाहनों के लिए खुला, जल्दी ही बस और अन्य भारी वाहन भी जा सकेंगे

बिजनौर : चार पहिया वाहनों के लिए बिजनौर बैराज पुल आज शुक्रवार की दोपहर 11 बजे से खोल दिया गया। हालांकि पहले शनिवार से पुल पर यातायात चालू करने की दावा किया गया था मगर अब एक दिन पहले ही कार आदि निकालने की अनुमति दी जा रही है। जबकि बस और भारी वाहन पांच सितंबर से पुल पर आवाजाही कर सकेंगे।

 बृहस्पतिवार को नेशनल हाईवे के परियोजना निदेशक अमित प्रणव और अन्य अफसरों ने बिजनौर बैराज पुल का मुआयना किया। मरम्मत का जायजा लेकर वाहनों की आवाजाही पर मंथन किया। बताया गया कि रामधारा वाले स्लैब के चारों बेयरिंग बदल दिए गए हैं, जबकि गेट नंबर 28 के सामने स्लैब के पेडस्टल की मरम्मत की गई है। तकनीकी पहलुओं पर गौर करने के बाद एनएचएआई के अधिकारियों ने शुक्रवार दोपहर 11 बजे से चार पहिया वाहनों के लिए पुल खोलने पर सहमति दे दी। जबकि बाइक पहले से ही निकल रही है। उधर बस, ट्रकों और भारी वाहनों की आवाजाही ट्रायल पूरा होने के बाद ही सकेगी। बता दें कि पुल में सीमेंट और कंक्रीट से पेडस्टल बनाए गए हैं। जिनके मजबूत होने और सूखने तक पुल पर आवाजाही ट्रायल की स्थिति में रहेगी। ऐसे में पांच सितंबर से बसों और भारी वाहनों के लिए पुल को खोलने का दावा किया जा रहा है। फिलहाल कार और अन्य छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है।

Post Comment

You May Have Missed