वसुधारा ट्रैक पर पैर फिसलने से घायल हुआ यात्री, SDRF ने पहुँचाया अस्पताल
बद्रीनाथ। सोमवार को थाना बद्रीनाथ द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि माणा गांव से आगे वसुधारा ट्रेक पर जाते समय एक यात्री घायल हो गया है जो वहाँ से आने में असमर्थ है। सूचना पर श्री बद्रीनाथ में व्यवस्थापित SDRF टीम के जवान उक्त यात्री को लाने हेतु मौके के लिए रवाना हुए।
SDRF जवानों को घटनास्थल पर पहुँचकर ज्ञात हुआ कि यात्री सौरव, उम्र -14 वर्ष, निवासी- मोदीनगर, गाजियाबाद, वसुधारा ट्रैक पर चलते समय पैर फिसलने से गिर गया था व सिर व आंख के पास चोटें आई थी तथा घबराने की वजह से बेहोश भी हो गया था। SDRF टीम द्वारा यात्री को प्राथमिक उपचार दिया व कंडी के माध्यम से माणा गांव मुख्य मार्ग तक पहुँचाया, जिसके उपरांत प्राइवेट वाहन की सहायता से विवेकानंद अस्पताल, बद्रीनाथ में भर्ती कराया गया।
Post Comment