पेपर लीक का षडयंत्र और युवाओं से धोख़ा भी जिहाद की श्रेणी में – भट्ट

पेपर लीक का षडयंत्र और युवाओं से धोख़ा भी जिहाद की श्रेणी में – भट्ट

  • कांग्रेस का प्रदर्शन नौटंकी, पटवारी और दरोगा भर्ती सहित कई घोटालों की सरंक्षक रही कांग्रेस
  • प्रारंभिक जांच मे यह साबित हो चुका है कि एक सेंटर मे नकल के लिए तीन पन्ने बाहर आये, लेकिन उद्देश्य पेपर लीक के जरिये अराजकता उत्पन्न करना था।

देहरादून। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि परीक्षा पेपर लीक करने का षड्यंत्र और उसके बाद अराजकता की योजना भी नकल जिहाद जैसा ही है। सरकार एक एक नकल माफिया को सलाखों के पीछे भेजेगी और हर षड्यंत्र को बेनकाब करेगी। भट्ट ने कहा कि कांग्रेस न कभी युवाओं के साथ थी और न ही अब है। कांग्रेस युवाओं के आक्रोश को भड़काने की कोशिश कर रही है, लेकिन वह इसमें सफल नही होने वाली है। युवा, मातृ शक्ति और आम जन कांग्रेस शासन मे हुए घपले घोटालों को जानती है। पटवारी परीक्षा से लेकर दरोगा भर्ती घोटालों अथवा विधान सभा सहित अन्य विभागीय नौकरियां बेची गयी उसे जनता बेहतर जानती है। इन भर्तियों का आज तक पता नही चल पाया कि इनकी जांच भी हुई अथवा नही और क्या कार्यवाही हुई।

उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों की प्रारंभिक जांच मे यह साबित हो चुका है कि एक सेंटर मे नकल के लिए तीन पन्ने बाहर आये, लेकिन उद्देश्य पेपर लीक के जरिये अराजकता उत्पन्न करना था। उन्होंने कहा कि अब हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी मे एएसआईटी का गठन किया जा रहा है और सभी तथ्यों की पूरी पड़ताल की जायेगी।

भट्ट ने कहा कि भाजपा युवाओं के भविष्य के प्रति प्रतिबद्ध है और किसी को भी उनके भविष्य के साथ खिलवाड नही करने दिया जाएगा । भट्ट ने कहा कि राज्य मे सख्त नकल कानून इसीलिए बनाया गया है। हर माफिया जांच एजेंसियों की रडार है। उत्तराखंड का नकल कानून देश भर मे लोकप्रिय है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और विपक्ष हमेशा ही नकल कानून पर भाजपा की घेरेबंदी करते रहे है और आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की पैरवी भी करते रहे है। राज्य के हर नागरिक को नकल माफिया के खिलाफ लामबंद होकर और सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय बनाकर आगे बढ़ना होना।

Previous post

आईसीयू सेवाओं में अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता के मानक करेंगे स्थापित, उत्तराखंड बनेगा मॉडल स्टेट – सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार

Next post

धामी शासन में होनहारों का सपना हुआ साकार, 25 हजार से अधिक युवाओं को मिली सरकारी नौकरी – सुरेश जोशी

Post Comment

You May Have Missed