पद्मभूषण चंडी प्रसाद भट्ट ने किया गोपेश्वर महाविद्यालय की पत्रिका रुद्राक्ष का विमोचन

पद्मभूषण चंडी प्रसाद भट्ट ने किया गोपेश्वर महाविद्यालय की पत्रिका रुद्राक्ष का विमोचन

गोपेश्वर (चमोली)। पर्यावरणविद पद्मभूषण चंडी प्रसाद भट्ट ने एक सादे समारोह में महाविद्यालय की पत्रिका रूद्राक्ष का विमोचन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि किसी भी शिक्षा संस्थान की वार्षिक पत्रिका उसके छात्रों, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों का बौद्धिक दर्पण होता है।

प्राचार्य प्रो. रचना नौटियाल ने कहा कि पत्रिका का रुद्राक्ष नाम से विमोचित पहला संस्करण विभिन्न प्रकार की रचनात्मक गतिविधियों एवं शोधपरक लेखों का सुसज्जित है। पत्रिका के प्रधान संपादक डा. दर्शन सिंह नेगी ने कहा कि यह पत्रिका पिछले तीन शैक्षणिक सत्रों का संयुक्तांक है जिसमें महाविद्यालय की समस्त शैक्षिक एवं शिक्षणेत्तर गतिविधियां की आख्या संकलित है एवं यह पत्रिका आने वाले समय में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने का काम करेगी। इस अवसर पर डॉ. भावना मेहरा, डॉ. विनीता नेगी, डॉ. रमाकांत यादव, डॉ. जगमोहन नेगी, डॉ. अरविंद भट्ट, डॉ. दिनेश सती आदि मौजूद थे।

Post Comment

You May Have Missed