ग्रहणकाल के सूतक में बंद रहेगें बद्रीकेदार समेत अन्य मंदिर 

ग्रहणकाल के सूतक में बंद रहेगें बद्रीकेदार समेत अन्य मंदिर 

गोपेश्वर (चमोली)।  देशव्यापी चंद्रग्रहण के कारण श्री बदरीनाथ तथा श्री केदारनाथ मंदिर  चंद्रग्रहण शुरू होने के सूतक काल से नौ घंटे पहले अर्थात सात सितंबर रविवार दोपहर 12 बजकर 58 मिनट से ग्रहणकाल तक के लिए बंद हो जायेंगे। दूसरे दिन प्रातःकाल आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएगें। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि बदरी-केदार के साथ ही मंदिर समिति के सभी अधीनस्थ मंदिर श्री नृसिंह मंदिर ज्योतिर्मठ, श्री योग बदरी पांडुकेश्वर, श्री भविष्य बदरी सहित श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ, श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी, श्री त्रियुगीनारायण मंदिर, श्री कालीमठ  मंदिर सहित सभी छोटे-बड़े मंदिर सूतक तथा  ग्रहणकाल में बंद रहेंगे।

धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल ने जानकारी दी कि यद्यपि ग्रहण आठ सितम्बर रात्रि एक बजकर 58 मिनट तक रहेगा मुख्य ग्रहणकाल रात्रि 11 बजे से 11  बजकर 42 मिनट तक होगा। ग्रहण सूतक काल शुरू होने के चलते  श्री बदरीनाथ धाम में सांयकालीन पूजाएं तथा श्री केदारनाथ धाम में शायंकालीन आरती नही होगी तथा अधीनस्थ मंदिरों में भी पूजा-अर्चना नही होगी। गौरतलब है कि  सात सितम्बर से पितृ पक्ष भी शुरू हो रहे है। ग्रहण के सूतक तिथि से पूर्व तक पूर्णिमा श्राद्ध संपन्न हो सकेंगे।

Previous post

उत्तरकाशी के नौगांव में बादल फटने से भारी नुकसान, घरों में घुसा मलबा, बाइकें बहीं, सेब के बाग और खेत बर्बाद

Next post

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बागेश्वर के आपदा प्रभावित क्षेत्र पौंसरी में ग्रामीणों से भेंट कर उनका हालचाल जाना, कहा – प्रभावितों को हर संभव दी जाएगी सहायता

Post Comment

You May Have Missed