उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के अंतर्गत प्रवेशीय छात्रों का अभिविन्यास कार्यक्रम संपन्न
बड़कोट : उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी (नैनीताल) के अध्ययन केंद्र 15027 राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट (उत्तरकाशी) में दिनांक 5 सितंबर 2024 को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के अंतर्गत प्रवेशीय छात्रों का अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि गोविंद सिंह रावत, सहायक क्षेत्रीय निदेशक उत्तरकाशी और कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार ने की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर आरंभ किया गया। अभिविन्यास कार्यक्रम में अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ. जगदीश चन्द्र रस्तोगी, सह-समन्वयक डॉ. बी. एल. थपलियाल के दिशा निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
गोविंद सिंह रावत सहायक क्षेत्रीय निदेशक उत्तरकाशी ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम की जानकारी छात्र-छात्राओं को दी। इस अवसर पर डॉ. नरेंद्र जगुड़ी एवं प्राचार्य ने भी छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। कार्यक्रम में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के छात्राओं ने बढ़-चला कर हिस्सा लिया।
Post Comment