शेयर मार्केट में मुनाफे का झांसा देने वाला गिरफ्तार

शेयर मार्केट में मुनाफे का झांसा देने वाला गिरफ्तार

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली पुलिस ने शेयर मार्केट में मुनाफे का झांसा देकर 27 लाख से अधिक की आनलाइन ठगी के मास्टर माइंड को गुजरात से धरदबोचा है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 31 जुलाई 24 को कर्णप्रयाग निवासी विपिन नौटियाल ने कोतवाली कर्णप्रयाग को सूचना दी थी कि शेयर मार्केट में मुनाफा दिलाने के बहाने एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके खाते से 27 लाख 23 हजार की ठगी की है। वादी की तहरीर पर कोतवाली कर्णप्रयाग में धारा 318 (4) में मुकदमा दर्ज किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी को  लेकर पुलिस अधीक्षक चमोली ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस टीम को हर कदम पर रणनीतिक दिशा निर्देश देकर एसपी ने कार्रवाई को प्रभावी बनाया। पुलिस की विवेचना में सामने आया कि 27 लाख 23 हजार की राशि चार अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर की गई। इसके बाद पुलिस ने खाताधारकों की पहचान कर तत्काल उनके पत्तो पर दबीश देते हुए कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने बताया कि पूर्व में इस मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है जबकि दो अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 35 (3) बीएनएस के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। बताया कि मामले में मुख्य आरोपी गुजरात के अहमदाबाद स्थिति बापू नगर थाने के इंद्रा गरीब नगर निवासी रंगपरिया चिराग कुमार एक साल से फरार चल रहा था। पुलिस द्वारा सर्विलांस सेल के टेक्निकल टीम द्वारा दी गई सटीक जानकारी और मुखबीर की सूचना पर दबिश देकर मुख्य आरोपी रंगपरिया चिराग कुमार को अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है। गौचर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक मानवेंद्र सिंह गुंसाई ने बताया कि अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर ट्राजिंट रिमांड पर चमोली लाया गया। मंगलवार को आरोपी को न्यायालय  में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार पुरसाडी भेज दिया गया है।

 

Post Comment

You May Have Missed