मोटर साइकिल पिकअप भिंडत में एक की मौत

मोटर साइकिल पिकअप भिंडत में एक की मौत

गोपेश्वर (चमोली)। थराली के सुनला स्टोन क्रेशर से समीप पिकअप और मोटर साइकिल की भिडंत में मोटर साइकिल सवार दो युवक घायल हो गए। घायलों में से एक की उपचार के दौरान बेस चिकित्सालय श्रीनगर में मौत हो गई है।

घटना के अनुसार चौंडा निवासी राहुल रावत (28) व गोविंद (37) मोटर साइकिल से जा रहे थे कि सुनला स्टोर क्रेशर के समीप पिकअप से उनकी टक्कर हो गई। जिसमें राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर श्रीनगर भेज दिया गया। जहां उसी उपचार के दौरान मौत हो गई है। दुसरे घायल गोविंद को सामान्य चोंटे आई थी। जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थराली से उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

मामले में चौंडा के प्रधान प्रद्युमन सिंह रावत का कहना है कि इस दुर्घटना के लिए स्टोन क्रेशर पर सुरक्षा के कोई व्यवस्था न होना है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे की फूटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि पिकअप रेता भरकर मुख्य सड़क पर आ रहा था जबकि राहुल और गोविंद सीधे आगे की ओर जा रहे थे। सुरक्षा की कोई व्यवस्था न होने से मोटर साइकिल पिकअप से भिड़ गई और यह हादसा हो गया। उन्होंने कहा कि राहुल अपने परिवार का इकलौता वारिस और कमाने वाला था। उसकी मौत से पूरा घर बिखर गया है। उन्होंने घटना की जांच की मांग की है।

 

Post Comment

You May Have Missed