*गैरसैण माईथान देवपुरी मोटर मार्ग पर बाइक दुर्घटना में 1 की मौत व एक घायल*
*गैरसैण माईथान देवपुरी मोटर मार्ग पर बाइक दुर्घटना में 1 की मौत व एक घायल*
कर्णप्रयाग।
थाना गैरसैण क्षेत्रान्तर्गत चौकी माईथान के दूरस्थ ग्राम देवपुरी के पास अंगयारी महादेव रोड पर एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गैरी खाई में गिर गई है। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई हैं। एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार UK07BE 5643 मोटर साइकल शनिवार देर स्याम फिसलने के कारण करीब 18-20 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिसमें दो लोग सवार थे, मोटरसाइकिल चालक *रोहित सिंह बिष्ट पुत्र भरत सिंह बिष्ट निवासी ग्राम रसोई गाड थाना गैरसैण उम्र करीब 22 वर्ष* की मौके पर मृत्यु हो गई तथा दूसरे व्यक्ति *मोहन प्रसाद पुत्र त्रिलोचन प्रसाद ग्राम कलचूड़ा थाना गैरसैण* को मामूली चोटे आयी है। मृतक उपरोक्त के शव को अग्रिम कार्यवाही हेतु सीएचसी गैरसैण में रखा गया।
Post Comment